6 Food Business Ideas जिन्हें शुरू कर होगी हर महीने लाखों की कमाई

 6 Food Business Ideas जिन्हें शुरू कर होगी हर महीने लाखों की कमाई |

खाना एक ऐसी चीज़ है जो इंसान की मूल ज़रूरतों में से एक है। लेकिन बदलते समय के साथ आज शहरों में तो यह ज़रूरत से कहीं ज्यादा शौक बन गया है। लेकिन अगर आपमें खाना पकाने की दक्षता है तो लोगों की इसी ज़रूरत और शौक को आप पूरा करके हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। आज बाजार में कई ऐसे फूड बिज़नेस ऑप्शन मौजदू हैं जिन्हें शुरू कर के आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। आज जिस तरह से परिस्थितियां बदल रही हैं अधिकांश लोग स्टार्टअप की ओर रूख कर रहे हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण अधिकांश स्टार्टअप रुक जाते हैं। 

1. रेस्टोरेंट बिज़नेस

आजकल सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करने के लिए लोग ऐसे रेस्टोरेंट की तलाश में रहते हैं जहां अच्छा इंटिरियर मिले साथ ही अच्छे तरीके से खाना परोसा गया हो। ऐसे में आप अपना रेस्टोरेंट खोलकर लोगों की इस ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस में कमाई के साथ-साथ ग्रोथ की बेहतर संभावना है। इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको बस यह तय करना है कि आपके आसपास किस तरह के लोग रहते हैं। बस फिर उसी हिसाब से रेस्टोरेंट खोल कर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो एक खास थीम के साथ भी बिज़नेस खोल सकते हैं। इस बिज़नेस को आप चाहें तो छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा आप और पैसे लगाकर इसे बड़ा कर सकते हैं और लाखों में कमाई कर सकते हैं।


2. मसाला, नमकीन और पापड़ का बिज़नेस

खाना खाने का शौक हर किसी को होता ही है। किसी भी खाने को स्वादिष्ट बनाने में मसालों का अहम रोल होता है बिना मसालों के आप किसी भी प्रकार की सब्जी नहीं बना सकते। जिसके कारण मसाला एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड छोटे घरों से लेकर बड़े घरों तक सभी में होती है। इसके साथ ही स्नैक्स के रूप में नमकीन और पापड़ की मांग भी मार्केट में खूब होती है। इसलिए आप इस फूड बिज़नेस को भी अपना सकते हैं। इस बिज़नेस को आप बहुत कम निवेश के साथ भी शुरू सकते हैं। आज के समय में यह MSME Startup Ideas में सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस बिज़नेस की खास बात यह है कि आप इस बिज़नेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस में कम निवेश में ज्यादा प्रोफिट मिल सकता है।

3. बेकरी का बिज़नेस

बेकरी का बिज़नेस भी प्रसिद्ध फूड बिज़नेस में से एक है। ब्रेड, बिस्किट, केक एक ऐसे खाने वाले आइटम हैं जिन्हें हर आयु के लोग खाना पसंद करते हैं। घर में अगर किसी के मेहमान आते हैं तो सबसे पहले नाश्ते के लिए बिस्किट और नमकीन ही याद आता है। यही कारण है मार्केट में आपको अलग-अलग प्रकार के बेकरी के सामान मिलते हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। इसे बनाने के लिए कुछ कच्चे माल और हिटिंग मशीनों की ज़रूरत होती है, जो अलग-अलग रेट पर मौजूद है। आप इस बिज़नेस को शुरू कर के कम समय में ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

4. फूड वैन का बिज़नेस

आपने अक्सर चौक चौराहों पर किसी ऐसी गाड़ी को देखा होगा जिसमें खाना बनाने या ले जाने की सुविधा होती है। इस बिज़नेस में आप एक गाड़ी में ही अपने पूरे किचन का सेटअप करते हैं। फूड वैन में आप आसपास के लोगों की ज़रूरत के हिसाब से मेनू सेट कर सकते हैं। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए एक वैन और कुछ निवेश की ज़रूरत होगी। आप ऑफिस और स्कूल-कॉलेज के बाहर भी इस वैन को लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

5. कैटरिंग सर्विस बिज़नेस

शादी हो या पार्टी हर जगह ऐसे किसी व्यक्ति की तलाश होती ही है जो खाने की पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी उठा ले। ऐसे में कैटरिंग सर्विस बिज़नेस काफी प्रचलन में है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें एक कैंटीन का निर्माण किया जाता है। जिसमें हर तरह के फूट स्टाल आदि की सेवाएं दी जाती हैं। यह कैंटीन किसी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और किसी आयोजन आदि की जगहों पर लगायी जा सकती है। कैटरिंग सर्विस को कम और ज्यादा दोनों ही लागत से शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस में आप एक शादी या किसी पार्टी से ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।

6. ब्रेकफास्ट सर्विस का बिज़नेस

आज अधिकांश लोग काम की वजह से घर से दूर रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें अच्छा खाना नहीं मिल पाता है। ऐसे में कई बार वो अपना ब्रेकफास्ट भी नहीं कर पाते। अगर दिन की शुरूआत अच्छे खाने के साथ हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है। इसलिए आप ब्रेकफास्ट शॉप का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस का शहरों में शुरू किया जाना ज्यादा सही है क्योंकि शहरों में नौकरी करने वाले अधिकतर लोग ब्रेकफास्ट शॉप से ही ब्रेकफास्ट करके ऑफिस या काम पर चले जाते हैं। इसलिए आप भी ब्रेकफास्ट शॉप का बिज़नेस शुरू कर के अच्छे पैसे कमा सकते है।


➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

यह 6 फूड बिज़नेस आइडिया आपको नया बिज़नेस शुरू करने में बड़ी मदद करेंगे। इनके जरिए आप कम निवेश में अच्छी कमाई कर सकते हैं और बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।


लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। 

---------------------------------------------------------------------

Thank You 

Pradeep kumar

Comments

Popular posts from this blog

सर्विस बिजनेस क्या है? और फायदा कैसे होता है |

कम लागत में शुरू होने वाले ये बिज़नेस आपको बनाएंगे सफल उद्यमी

5 पावरफुल स्टेप्स Successful Startup के लिए