लिखने का है शौक तो आज ही शुरू करें ये 5 बिज़नेस

 लिखने का है शौक तो आज ही शुरू करें ये 5 बिज़नेस, लाखों में होगी कमाई


अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आज बाज़ार में आपके लिए कई अवसर मौजूद है। कोरोना काल के बाद से तो परिस्थितियां कुछ ऐसी बदली हैं जिसके बाद घर आप घर बैठे ही वो आराम से लिखने का काम कर सकते है साथ ही अपने शौक को पूरा कर सके और अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। ज्यादातर काम ऑनलाइन होने के कारण आज बाजार में अच्छे राइटर्स की मांग तेजी से बढ़ी है। आज कई बड़ी कंपनियां ऐसे लोगों की तलाश में रहती हैं जो अपनी बातों को स्पष्ट और रोचक ढंग से कहने में माहिर हो। 

                  अगर आपको लिखने का शौक है तो आप इस फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकते है। लेखन का करियर हमेशा से ही डिमांडिंग रहा है, साथ ही इस काम को आप कहीं से भी कर सकते हैं। अगर आपको भी लिखने का शौक है तो आज का यह लेख आपके लिए ही है। आज इस लेख में हम आपको 5 ऐसे करियर ऑपशन बताएंगे जिनमें आप अच्छे लेखक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं और बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।


हर रोज नई टेक्नोलॉजी अपडेट होने से टेक्निकल राइटर की काफी मांग बढ़ी है। आज हर रोज नई-नई टेक्नोलॉजी मार्केट में आ रही है, नई टक्नोलॉजी और नए प्रॉडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनियों को टेक्निकल राइटर की जरूरत पड़ती है। ये टेक्निकल राइटर अपने लेखन कौशल से उस प्रॉडक्ट के बारे में लिखते है ताकि टार्गेट ऑडियंस उस प्रॉडक्ट की क्वालिटी के बारे में अच्छे से जान सके। इस प्रकार के लेखक इंजीनियरिंग और मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े होते हैं। आप इस काम को एक फ्रिलांसर के तौर पर भी कर सकते हैं और एक बिज़नेस मॉडल बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। एक टेक्निकल राइटर प्रॉडक्ट के मैन्युअल, अपेन्डिक्स और कैटलॉग को डेवलप करने का काम करता है। आज एक टेक्निकल राइटर के जॉब की मार्केट में अच्छी खासी मांग है।

2. वेब कंटेंट राइटर

डिजिटल मीडिया के आने से इस फील्ड में वेब कंटेंट राइटर रूप में एक बेहतरीन करियर उपलब्ध हुआ है। आज के समय में अच्छे वेब कंटेंट राइटर की मार्केट में भारी मांग है। हालाँकि प्रिंट की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में लिखना थोड़ा टफ माना जाता है। एक वेब कंटेंट राइटर के रूप में आपको आकर्षक और टार्गेट ऑडियंस के इंट्रेस्ट के हिसाब से लिखना होता है। आजकल सबकुछ इंटरनेट पर मिल रहा है इसलिए हर फील्ड से संबंधित वेब कंटेंट राइटर की जॉब के लिए मार्केट में अच्छी खासी मांग है। आप अलग-अलग टॉपिक के अलग अलग पहलुओं पर लिखते हैं। आप वेब कंटेंट राइटर के रूप में वेबसाइट को नया रूप दे सकते हैं।

3. साइंस राइटर

रिसर्च और डेवलपमेंट की फील्ड में लगातार काम होने से साइंस राइटर की मांग तेजी से बढ़ने लगी है। एक साइंस राइटर को साइंटिस्ट और रिसर्चर को उनके रिसर्च बनाने जैसे काम के अलावा साइंस जर्नल, प्रजेंटेशन, लैब रिपोर्ट बनाने जैसे काम करने होते है। साइंस के क्षेत्र में लगातार हो रहे परिवर्तन की वजह से साइंस राइटर के लिए जॉब के कई ऑप्शन्स उपलब्ध है। अगर आप एक साइंस राइटर के रूप में करियर बनाना चाहते है तो आपकी संबंधित विषय में पकड़ होना जरूरी है। ऐसे लेखक ज्यादातर विज्ञान लैब में ही कार्यरत होते हैं।

4.हॉस्ट राइटर 

आजकल लोगों को अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने का काफी शौक है। खासकर कोई सेलेब्रिटी अपनी लाइफ पर ऑटोबायोग्राफी लिखना पसंद करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि इन फेमस लोगों की ऑटोबायोग्राफी के पीछे होस्ट राइटर का हाथ होता है। दरअसल इन सेलिब्रिटी के पास इतना समय नही होता है कि वे बैठकर अपनी ऑटोबायोग्राफी लिख सके, ऐसे में ये लोग होस्ट राइटर को हायर करते है। हालांकि होस्ट राइटर को किताब या बायोग्राफी लिखने का क्रेडिट कभी नही मिलता है लेकिन उन्हें अच्छा खासा पैमेंट दिया जाता है।

5. कॉपीराइटर

इस प्रकार के लेखकों की जरूरत लगभग हर कंपनी में होती है। आज ई-कॉमर्स के क्षेत्र में तो कॉपीराइटर्स की बहुत मांग है। यदि आप आकर्षक लेख लिखकर लोगों को अपने लेख की ओर आकर्षित करते हैं तो आप और भी अधिक पैसे कमा सकते हैं। इस प्रकार के लेखकों से अक्सर ऐसा कंटेंट लिखवाया जाता है जो कि कंपनी और प्रोडक्ट का प्रमोशन करे और संस्थान द्वारा बेची जा रही वस्तु के बारे मे लोगों को बता सके। आप नोटिफिकेशन, मैसेज के जरिए कम शब्दों में अपनी बात ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और बढ़ियां कमाई कर सकते हैं।


लिखना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन अगर आप इस शौक को अपना प्रोफेशन बनाते हैं तो इसमें करियर की बहुत अधिक संभावनाएं है। अगर आप राइटिंग की फील्ड में आना चाहते है तो जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की डिग्री और डिप्लोमा के कोर्स कर सकते है। इसके अलावा इंग्लिश या हिंदी लिटरेचर करके भी आप राइटिंग की फील्ड में आ सकते है। आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।

--------------------------------------------------------------------

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं।

Thank You 

Pradeep kumar 

Comments

Popular posts from this blog

सर्विस बिजनेस क्या है? और फायदा कैसे होता है |

कम लागत में शुरू होने वाले ये बिज़नेस आपको बनाएंगे सफल उद्यमी

5 पावरफुल स्टेप्स Successful Startup के लिए